PRIMARY KA MASTER
Rojgar ResultSarkari Result Bharat Result
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023यूपी में मानसून कब आएगा
सुपर टेट का पाठ्यक्रम हिंदी मेंUPSSSC PET Syllabus in Hindi
बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका 2023उप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर 2023
UPTET 2023 नवीनतम अपडेटCRPF 1.30 लाख भर्ती अपडेट 2023
शिक्षक सूचनाओं को सीधे पाने लिए ज्वाइन करें शिक्षक समूह
5G network launch date in India in Hindi | 5G नेटवर्क इन इंडिया
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार 5G नेटवर्क विकास के अपने अंतिम चरण में है. वैष्णव ने कहा कि देश ने स्वदेशी रूप से 4G कोर नेटवर्क और रेडियो नेटवर्क भी विकसित किया है, जबकि यह 6G मानकों के विकास में भाग ले रहा है.
5जी स्पेक्ट्रम नीलामी इस साल अगस्त तक होनी की उम्मीद है
देश आज की तारीख में 6G को विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है।
इन देशों में मिल रही 5G तकनीक
चीन के 341 शहरों में 5G कनेक्टिविटी लॉन्च कर दी गई है और यह शहर हाई स्पीड इंटरनेट और बेहतरीन कॉलिंग का मजा ले रहे हैं।
दूसरा नाम है यूनाइटेड स्टेट्स का जिसके 279 शहर 5G कनेक्टिविटी से लैस हो गए हैं
तीसरा नाम है साउथ कोरिया का जिसके 85 शहरों में 5G कनेक्टिविटी ऑफर की जा रही है।
यूनाइटेड किंगडम के 54 शहर 5G कनेक्टिविटी से लैस हो गए हैं
स्पेन में 53 शहर इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। कनाडा के 49 शहर तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और सऊदी अरब के 37-37 शहर इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
इटली के 35 शहरों में, फ्रांस के 24 शहरों में, थाईलैंड के 24 शहरों में और आखिर में स्वीडन के 21 शहरों में 5G कनेक्टिविटी ऑफर की जा रही है और यहां के लोग बिना रुकावट के अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के संपर्क में रहते हैं।
क्या है 5जी तकनीक
इसे मोबाइल इंटरनेट की पांचवीं पीढ़ी माना जा रहा है, जिसकी स्पीड मौजूदा इंटरनेट स्पीड से कहीं अधिक होगी। इससे बड़े डेटा को आसानी से डाउनलोड और अपलोड किया जा सकेगा। इसका नेटवर्क उपभोक्ताओं तक कई गुना गति से पहुंचने में सक्षम होगा। यह तकनीक पूरी तरह रेडियो स्पेक्ट्रम के बेहतर इस्तेमाल का उदाहरण होगी। इससे एक साथ कई डिवाइस को इंटरनेट से जोड़ा जा सकेगा।
आने वाले समय पांचवी पीढ़ी यानि कि 5जी का है. यह 4जी नेटवर्क के मुकाबले बहुत तेज है. 4जी नेटवर्क पर जहां औसतन इंटरनेट स्पीड 45एमबीपीएस होती है लेकिन 5जी नेटवर्क पर यह स्पीड बढ़कर 1000 एमबीपीएस तक पहुंच जाएगी. जिससे इंटरनेट की दुनिया पूरी तरह से बदल जाएगी. आम जिंदगी में इसका मतलब होगा कि 4जी के मुकाबले 10 से 20 गुना ज्यादा तेज डाटा डाउनलोड स्पीड. एक फिल्म को डाउनलोड करने में 4जी नेटवर्क पर जहां छह मिनट लगते हैं, 5जी नेटवर्क पर उसे डाउनलोड करने में 20 सेकेंड लगेंगे. 5जी नेटवर्क पर मशीनें आपस में बात करेंगी.
5 जी के फायदे

1-कल्पना करें , राहत और बचाव कार्यों में लगे ड्रोन्स के झुंड की या आग का जायजा ले रहे ड्रोन्स या ट्रैफिक पर निगरानी रख रहे ड्रोन्स की जो बिना तारों के इंटरनेट के जरिए जुड़े हों और जमीन पर स्थित नियंत्रण केंद्रों के संपर्क में हों।

2- स्वचलित कारें भी एक-दूसरे से बेहतर संवाद कर पाएंगी और यातायात व मैप्स से जुड़ा डेटा लाइव साझा कर पाएंगी।

3- मेडिकल सुविधाएं बेहतर हो जाएंगी।

4- बैंकिंग कार्य बेहतर होंगे।

5- ऑनलाइन शॉपिंग, भुगतान आदि में गति आएगी।

6- एक हाई डेफिनेशन (एचडी) फिल्म को एक या दो मिनट में पूरा डाउनलोड कर सकेंगे।

5G network launch date in India in Hindi | 5G नेटवर्क इन इंडिया | 5G network in India launch date | 5G network in India Hindi | 5g Network in India Latest News in Hindi | 5G नेटवर्क भारत में परीक्षण | 5G network in India latest news | Latest news on 5G technology | When 5G network will launch in India | jio 5g network launch date in india | First 5G network in India