UPTET 2020-21 विशेष सूचना...
परीक्षा कक्ष ले जाना है
1- एडमिट कार्ड
2- मास्क और सेनेटाइजर
3- काला पेन
4- फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति
5- प्रशिक्षण अंकपत्र / प्रमाणपत्र की मूल_प्रति
नोट:
मूल प्रति ना होने पर किसी भी सेमेस्टर की कम्प्यूटर से निर्गत हस्ताक्षरयुक्त_अंकपत्र ( कालेज प्राचार्य व डायट प्राचार्य
हस्ताक्षर करके प्रमाणित )
जिनका एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हुआ वो डाउनलोड कर लीजिए साइट एकदम सही चल रही है।
धन्यवाद् अग्रिम शुभकामनाएं
परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा भवन में अपना स्थान ग्रहण कर लें। परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी को उक्त प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति तथा प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति अथवा सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य/सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति साथ लाना अनिवार्य है। उक्त के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं प्रदान की जायेगी।
1-परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी को मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग इत्यादि के साथ समस्त कोविड गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य होगा।
2- प्रवेश पत्र, फोटो युक्त पहचान पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र/ अंक पत्र तथा काले बॉल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, पत्रादि केलकुलेटर, स्लाइड रूलर, लॉग टेबल तथा कुलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रानिक घड़ियाँ, मुद्रित अथवा लिखित सामग्री, कागज के टुकड़े, मोबाइल फोन, पेजर अथवा किसी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं है।
3-अनुचित साधन अपनाने या अपनाने का प्रयास करने पर आपको परीक्षा से वंचित करते हुए आपके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
4. परीक्षा समाप्त हो जाने के उपरान्त कक्ष निरीक्षक को ओ०एम०आर० (OMR) शीट एवं एक कार्बन प्रति जमा करने के बाद कक्ष निरीक्षक की अनुमति से ही परीक्षा कक्ष एवं परीक्षा केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति होंगी।
5-प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर की पात्रता परीक्षा के समस्त प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। बहुविकल्पीय प्रश्न के उत्तर हेतु ओ०एम० आर० शीट पर निर्धारित कॉलम में दिये गये गोले का काले बाल प्वाइन्ट पेन से काला करें। अन्य किसी रंग की स्याही के पेन तथा पेन्सिल का प्रयोग कदापि न करें।
6. आपके ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक की जाँच इलेक्ट्रानिक स्कैनिंग संसाधन से की जाएंगी अतः ओ०एम०-भारत (OMR) शीट में ओवरराइटिंग / कटिंग करने पर एक से अधिक घेरे को काला करने पर किसी घेरे को पूरा काला न करने पर घेरे पर कोई अन्य निशान बनाने पर / सफेदा लगाने / घेरे को खुरचने इत्यादि पर ओ०एम० आर० (OMR) शीट का मूल्यांकन नहीं होगा।
7-ओ0एम0आर0 (OMR) शीट में निर्धारित स्थान पर हल किये गये प्रश्नों की संख्या शब्दो तथा अंको में अवश्य उल्लिखित की जाये।
8-ओ०एम० आर० (OMR) शीट को मोड़े नहीं और न ही उस पर कोई रफ कार्य करे।
9-टेस्ट बुकलेट प्राप्त होने के बाद तत्काल उसके सभी पेजों की जॉब कर लें। यदि कोई पेज कम/अपूर्ण है तो उसकी सूचना तत्काल कक्ष निरीक्षक को दें। बाद में यदि बुकलेट में कोई पेज कम पाया जाता है तो आपको उत्तरदायी मानते हुए वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
10- अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से ओ०एम०आर० (OMR) शीट में निर्धारित स्थान पर अनुक्रमांक, रजिस्ट्रेशन नं० प्रश्न पुस्तिका सीरीज, भाषा विकल्प एवं PART_IV को लिखे और सम्बन्धित घेरे/गोले को काला करें, निर्धारित स्थान पर घरे/गोले को काला न करने अथवा त्रुटिपूर्ण अंकन करने पर ओ०एम० आर (OMR) उत्तर पत्रक का मूल्यांकन नहीं होगा जिसका पूर्व उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का होगा।
11-पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित (Blind) एवं शारीरिक रूप से अशक्त ऐसे अभ्यर्थी जो लिखने में सर्वथा असमर्थ हो, अपने साथ श्रुतलेखक ला सकते हैं। भुत लेखक की शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट से अधिक नहीं होनी चाहिए। अर्थात् श्रुत लेखक वर्ष 2022 की इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने वाला अथवा वर्ष 2021 में इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाला अभ्यर्थी होना चाहिए।
12- परीक्षा केन्द्र पर, श्रुत लेखक को परीक्षा में सम्मिलित कराये जाने में कोई कठिनाई न हो इसके लिए परीक्षार्थी श्रुत लेखक को परीक्षा में अपने साथ ला रहा है, इस आशय का प्रत्यावेदन परीक्षा तिथि से पूर्व परीक्षा केन्द्र के केन्द्रव्यवस्थापक को प्रस्तुत कर श्रुत लेखक को बैठाए जाने अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी को उक्त आशय के प्रत्यावेदन के साथ पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित (Blind) होने/लिखने व काला करने में सर्वथा असमर्थ होने सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र परीक्षार्थी का फोटो पहचान पत्र, श्रुत लेखक के शैक्षिक योग्यता का प्रमाणपत्र, एवं श्रुत लेखक का फोटो पहचान पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
13- परीक्षा में श्रुत लेखक साथ लाने व परीक्षा अवधि में अतिरिक्त 30 मिनट प्रदान किये जाने का लाभ केवल उन्ही परीक्षार्थियों को प्रदान किया जाएगा जो पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित (Blind)/ लिखने व गोला काला करने में सर्वथा असमर्थ हो।