PRIMARY KA MASTER
Rojgar ResultSarkari Result Bharat Result
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023यूपी में मानसून कब आएगा
सुपर टेट का पाठ्यक्रम हिंदी मेंUPSSSC PET Syllabus in Hindi
बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका 2023उप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर 2023
UPTET 2023 नवीनतम अपडेटCRPF 1.30 लाख भर्ती अपडेट 2023
शिक्षक सूचनाओं को सीधे पाने लिए ज्वाइन करें शिक्षक समूह
बड़ी खबर! Jio यूजर्स न करें ये गलतियां, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता
Online Transaction जितना आपके बहुत सारे कामों को आसान बना देता है, उतना ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान आपकी जरा सी लापरवाही आपके लिए कभी कभी घातक भी साबित हो सकती है। क्योंकि इस वक्त Online स्कैम बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इसको लेकर Reliance Jio ने अपने कस्टमर्स को आगाह किया है। e-KYC स्कैम में फंसने से खुद को बचाने के लिए कंपनी ने कुछ Tips भी शेयर किए हैं। इससे पहले इस साल की शुरुआत में भारती Airtel और Vodafone भी अपने कस्टमर्स Alert कर चुके हैं।
e-KYC वेरिफिकेशन के नाम पर होने स्कैम से बच के
e-KYC वेरिफिकेशन के नाम पर होने वाली ठगी से जरा बचकर रहे। इसको लेकर Reliance Jio ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि e-KYC वेरिफिकेशन के नाम पर आने वाले किसी भी Call या फिर मैसेज पर आप रिस्पांड यानी कि प्रतिक्रिया ना दें। क्योंकि ये किसी फ्रॉडस्टर्स की शरारत हो सकती है, जो यूजर्स को KYC वेरिफिकेशन के नाम पर किसी Number पर कॉल करने के लिए कहते हैं। ऐसे में यूजर्स ऐसे किसी भी फ्रॉड Call से सावधान रहें।
KYC Update करने के लिए न करें ऐप डाउनलोड
इतना ही नहीं, KYC अपडेट करने के लिए अपने Mobile या फिर पीसी पर किसी भी तरह का कोई भी ऐप डाउनलोड न करें। ऐसा करने से स्कैमर्स तक आपके Device का एक्सेस पहुंच सकता है और इससे आपका फाइनेंशियल नुकसान झेलना पड़ सकता है।
Important Details को तो भूलकर भी न करें शेयर
ये कई बार यूजर्स को समझाया जा चुका है और यहां तक की तमाम कंपनी और साइबर एक्सपर्ट्स भी ये कई बार दोहरा चुके हैं कि कस्टमर्स भूलकर भी अपनी कोई भी जरूरी डिटेल्स जैसे कि आधार नंबर, ओटीपी, बैंक अकाउंट नंबर आदि किसी के साथ भी शेयर न करें। ऐसी बात निकलकर सामने आई है कि जियो के फेक कस्मटर केयर बनकर ठगबाज कस्टमर्स से जरूरी डिटेल्स मांग रहे है। ऐसे में आप खुद किसी फ्रॉड में न फंस जाएं, इसके लिए ऐसी कोई भी जरूरी डिटेल किसी के साथ भी शेयर न करें।
इस तरह की किसी भी Call आने पर हो जाएं सावधान
Reliance Jio ने अपने यूजर्स को आगाह करते हुए कहा है कि वो ऐसी किसी भी SMS/कॉल्स से सावधान रहें, जो उनसे e-KYC पूरा करने के लिए कहते हैं। साथ ही ये भी कहते हैं कि e-KYC पूरा ना होने पर उनके कनेक्शन को बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके कस्टमर्स ऐसे स्कैमर्स के झांसे में बिल्कुल न आएं और ऐसी कॉल्स या फिर मैसेज को इग्नोर कर दें।