PRIMARY KA MASTER
Rojgar ResultSarkari Result Bharat Result
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023यूपी में मानसून कब आएगा
सुपर टेट का पाठ्यक्रम हिंदी मेंUPSSSC PET Syllabus in Hindi
बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका 2023उप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर 2023
UPTET 2023 नवीनतम अपडेटCRPF 1.30 लाख भर्ती अपडेट 2023
शिक्षक सूचनाओं को सीधे पाने लिए ज्वाइन करें शिक्षक समूह
UPSSSC | Fastest Updates On Your Mobile (हिंदी में)
UPSSSC | Upsssc Pet | Upsssc Pet Syllabus | Upsssc News | Exam Calendar
Page Updated On 29-03-2022
पीईटी-2022 का इंतजार : आयोग ने हर वर्ष प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराने का प्रावधान किया है। 2022 में भी यह परीक्षा होनी है। अभ्यर्थियों की नजर पीईटी-2022 के आयोजन पर भी है।
UPSSSC PET Exam Pattern
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह * ग * के अंतर्गत विभिन्‍न विभागों में चयन हेतु PET में भाग लेना अनिवार्य है. इसके साथ ही मेन परीक्षा के लिए मेरिट शॉर्टलिस्टिंग प्रीलिम्‍स परीक्षा के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी. अगर अभ्यार्थी ने प्रीलिम्‍स परीक्षा में भाग नहीं लिया है तो वह मेन एग्‍जाम में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होगा.
🔸 समूह ग की भर्तियों के लिए पहली बार दोस्तरीय परीक्षा प्रणाली लागू की गई
🔸यूपीएसएसएससी पीईटी ( UPSSSC PET ) परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा।
🔸प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी पेट पास करने वाला ही मुख्य भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होगा।
🔸प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
🔹पीईटी का स्कोर एक साल के लिए मान्य होगा।
🔸प्रीलिम्‍स के लिए आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है. किसी भी स्‍ट्रीम में 10वीं अथवा समकक्ष पास उम्‍मीदवार प्रीलिम्‍स में शामिल हो सकते हैं
🔸मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए पदानुसार शैक्षणिक योग्‍यता अलग अलग है
🔹न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तय की गई है। और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है
🔹मुख्य परीक्षा के लिये पद के अनुसार 18 वर्ष और 21 वर्ष है जबकि आधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष है.
आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है
🔺 यह परीक्षा ऑफलाइन मोड से कराई जाएगी। जिसमें हर गलत जवाब पर 0.25 marks की negative marking होगी।