PRIMARY KA MASTER
Rojgar ResultSarkari Result Bharat Result
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023यूपी में मानसून कब आएगा
सुपर टेट का पाठ्यक्रम हिंदी मेंUPSSSC PET Syllabus in Hindi
बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका 2023उप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर 2023
UPTET 2023 नवीनतम अपडेटCRPF 1.30 लाख भर्ती अपडेट 2023
शिक्षक सूचनाओं को सीधे पाने लिए ज्वाइन करें शिक्षक समूह
दो अफसरों को मालूम था कहाँ और कैसे लीक होगा Uptet का पेपर
UPTET का PAPER LEAK कराने के लिये छपाई से लेकर परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने की सारी जानकारी बेहद गोपनीय रखी गई थी पर पूरी प्रक्रिया में शामिल दो अफसरों को यह पता था कि इस EXAM का पर्चा लीक होना है। यह पर्चा कहां से और कैसे LEAK कराया जाएगा, इस बारे में भी सब कुछ तय हो चुका था। तीन जिलों के पांच Exam Center भी चिह्नित कर लिए गए थे। पर, 28 November को परीक्षा से तीन दिन पहले ही गिरोह ने रणनीति बदल ली। इसके बाद पर्चा Center तक पहुंचने से पहले ही leak हो गया। अब तक की पड़ताल के बाद तैयार पहली रिपोर्ट में stf ने ऐसे ही तथ्य लिखे हैं। रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। एसटीएफ को पता चला कि परीक्षा के लिये कई सेट में पर्चे तैयार किये गये थे। * ज्यादा लालच में ही धांधली उजागर हुई * STF की पड़ताल में यह भी सामने आया कि 300 अभ्यर्थियों तक ही पर्चा Solver के माध्यम से पहुंचाने की बात तय की गई थी। पर, गिरोह के कुछ सदस्यों ने ज्यादा लालच में रणनीति से अलग कई और लोगों तक पर्चे के सवाल Whatsapp करा दिये। बस, इसी लालच में गिरोह के सदस्यों के बारे में सब कुछ सामने आ गया और Paper Leak होने की बात ऊपर तक पहुंच गयी। परीक्षा से चंद घंटे पहले ही STF ने छापेमारी शुरू कर दी थी।