PRIMARY KA MASTER
Rojgar ResultSarkari Result Bharat Result
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023यूपी में मानसून कब आएगा
सुपर टेट का पाठ्यक्रम हिंदी मेंUPSSSC PET Syllabus in Hindi
बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका 2023उप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर 2023
UPTET 2023 नवीनतम अपडेटCRPF 1.30 लाख भर्ती अपडेट 2023
शिक्षक सूचनाओं को सीधे पाने लिए ज्वाइन करें शिक्षक समूह
Latest News of 72825: 72825 शिक्षक भर्ती के संबंध में लेटेस्ट अपडेट [2023]
72825 की लड़ाई अभी 2023 में भी खत्म नहीं हुई है , आज भी कई टीमें याची राहत और अन्य अवसरों पर सुप्रीम कोर्ट में संघर्ष कर रही हैं
30 नवंबर 2011 में 72,825 पदों पर भर्ती निकाली गई थी।
इन पदों पर Uptet 2012 के अंकों पर भर्ती होनी थी, जिसे अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट इलाहबाद में चैलेंज किया था। अभ्यर्थियों ने अकादमिक मेरिट पर भर्ती की माग रखी थी।
2012 में सपा सरकार आ गई और सरकार ने टीईटी मेरिट पर आधारित विज्ञापन को रद्द करके, 7 दिसंबर 2012 को 72825 पदों के लिए Academic Merit के आधार पर नया विज्ञापन जारी किया गया।
मुकदमे के दौरान इलाहबाद High Court ने पुराने विज्ञापन को भी सही मानते हुए, उस पर ही भर्ती का आदेश दिया। यह आदेश नवंबर 2014 में आया।
अभ्यर्थियों के अनुसार 25 जुलाई 2017 को स्पष्ट अपने आदेश में नए विज्ञापन को सही मानते हुए अब तक हुए अंतरिम आदेशों पर हुई भर्तियों को सुरक्षित करते हुए, नए विज्ञापन पर भी भर्ती की सरकार को छूट दी लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी भर्ती नहीं हो सकी है।
ये हैं अभ्यर्थियों की मांगे
Supreme Court से बहाल 15वें संशोधन पर आधारित 7 दिसंबर 12 के विज्ञापन पर रुकी भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए।
Supreme Court के अंतिम Liberty देने जैसे आदेश 25 जुलाई 2017 का पूर्णत: पालन हो।
ओवर एज (Over Age) हो चुके कैंडिडेट्स को अब किसी भी भर्ती में नहीं मिल सकेगा मौका इसलिए नियुक्ति देकर न्याय दें।
12 वर्षों से पीड़ित बीएड टेट 2011 अध्यापक पात्रता परीक्षा (UPTET2011) पास अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो।
याची
सुप्रीम कोर्ट में 8 दिसम्बर को सुनवाई के दौरान वकीलों ने याचिका करने वाले लगभग 1100 अभ्यर्थियों के लिए कुछ व्यवस्था करने का अनुरोध किया था।इस पर उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह ने कहा था कि सभी याचिकाकर्ताओं को एडहॉक (अस्थायी) नियुक्ति देने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है
प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों में याची बनकर नौकरी पाने की होड़ मच गई थी कोई एक हजार रुपए लेकर तो कोई दो हजार में अभ्यर्थियों को याचिकाकर्ता बनवा कर उसे नौकरी की आस बंधा रहा था । सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में लगभग 1100 याचिकाकर्ताओं को अस्थाई पर नियुक्ति देने के आदेश दिए थे। इसके चलते ज्यादातर अभ्यर्थी याची बनना चाह रहे थे
9 दिसंबर 2011 बसपा सरकार ने बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में संशोधन किया, टीईटी की मेरिट को चयन का आधार बनाया
13 दिसंबर 2011 राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uptet 2011) आयोजित हुई
25 नवंबर 2011 Uptet 2011 का Result घोषित , दो लाख से अधिक अभ्यर्थी सफल
30 नवंबर 2011

प्राथमिक शिक्षकों के 72825 रिक्त पदों के लिए

विज्ञापन जारी

31 अगस्त 2012 सपा सरकार ने नियमावली में संशोधन किया, शैक्षिक गुणांक को चयन का आधार बनाया
6 सितंबर 2012 सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका
5 दिसंबर 2012 राज्य सरकार ने टीईटी उत्तीर्ण बीएड पास अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षकों के रूप में नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की
16 जनवरी 2013 सरकार के संशोधन के खिलाफ याचिका खारिज 
29 जनवरी 2013 विशेष अपील दाखिल, एकल पीठ के आदेश को चुनौती
4 फरवरी 2013 अंतरिम आदेश में खंडपीठ ने काउंसिलिंग पर रोक लगाई
20 नवंबर 2013 हाई कोर्ट का फैसला, टीईटी की मेरिट ही चयन का आधार, सपा सरकार के संशोधन असंवैधानिक करार
18 दिसंबर 2013 राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अपील की
25 मार्च 2014 सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश, राज्य सरकार को हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक तीन महीने में शिक्षक भर्ती का आदेश दिया
latest news of 72825 | 72825 news | 72825 teacher latest news | uptet 72825 latest news today | 72825 शिक्षक भर्ती 2011 latest News | 72825 शिक्षक भर्ती 2012 | ७२८२५ प्राइमरी टीचर लेटेस्ट न्यूज़ सुप्रीम कोर्ट | TET 2011 taja खबर | सुप्रीम कोर्ट ७२८२५ लेटेस्ट न्यूज़ | बीएड टेट याची लेटेस्ट न्यूज़