PRIMARY KA MASTER
Rojgar ResultSarkari Result Bharat Result
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023यूपी में मानसून कब आएगा
सुपर टेट का पाठ्यक्रम हिंदी मेंUPSSSC PET Syllabus in Hindi
बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका 2023उप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर 2023
UPTET 2023 नवीनतम अपडेटCRPF 1.30 लाख भर्ती अपडेट 2023
शिक्षक सूचनाओं को सीधे पाने लिए ज्वाइन करें शिक्षक समूह
9212 पदों पर महिला Health Worker भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
ANM के पदों पर भर्ती के लिए Online आवेदन फार्म भरने और शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 5 January निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी 12 January तक आवेदन Form की त्रुटियां दूर कर सकेगा। आवेदन फार्म आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध हैं। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में शामिल हुए अभ्यर्थी ही आवेदन फार्म भर सकेंगे और PET के Score के आधार पर ही उन्हें लिखित Exam के लिए Short List किया जाएगा। उधर, राजस्व Lekhpal के 7812 पदों पर भर्ती के लिए Next Week विज्ञापन जारी किया जाएगा।
Upsssc द्वारा आयोजित कराए जाने वाली Mains Exam के लिए अभी सिर्फ सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 25 रुपये Online Procces Fee जमा करना होगा। फिर इसमें से Main Exam के लिए PET के Score के आधार पर Short List किए गए अभ्यर्थियों को Exam Fee जमा करना होगा। Admit Card डाउनलोड करने से पूर्व यह शुल्क जमा कराया जाएगा। इसकी सूचना आयोग देगा। Health Worker (महिला) के पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। Intermediate की परीक्षा पास अभ्यर्थी द्वारा ANM Traning प्रशिक्षण कार्यक्रम व प्रसूति से संबंधित प्रशिक्षण किया हो। उत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाइफ काउंसिल से विधिवत Registered होना चाहिए।
Women Health Worker की लिखित परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। यानी 100 Number की Writen Exam होगी। प्रत्येक गलत जवाब पर एक चौथाई Number कटेगा। Family Welfare विभाग के अंतर्गत भर्ती की जाने वाली इन Health Worker (महिला) को वेतनमान 21700-69100 रुपये पर रखा जाएगा। Upsssc के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि तीन महीने में यह भर्ती पूरी कर ली जाएगी। विधानसभा Election का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।