PRIMARY KA MASTER
Rojgar ResultSarkari Result Bharat Result
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023यूपी में मानसून कब आएगा
सुपर टेट का पाठ्यक्रम हिंदी मेंUPSSSC PET Syllabus in Hindi
बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका 2023उप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर 2023
UPTET 2023 नवीनतम अपडेटCRPF 1.30 लाख भर्ती अपडेट 2023
शिक्षक सूचनाओं को सीधे पाने लिए ज्वाइन करें शिक्षक समूह
23 जनवरी को UPTET कराने की तैयारी,PNP ने भेजा प्रस्ताव
प्रयागराज: Paper Leak के कारण 28 नवंबर को Cancel हुई Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) अब 23 जनवरी को प्रस्तावित है। PNP कार्यालय की ओर से इस संबंध में Government को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इसी के साथ दिसंबर में UPTET कराने की अटकलें भी समाप्त हो चुकी हैं। Government ने एक महीने में Exam कराने की बात कही थी। लेकिन Question Paper और OMR Sheet (उत्तरपत्रक) छपवाने के लिए Printing Press तय करने और Centers की दोबारा जांच कराने में वक्त लगेगा। उसके बाद अभ्यर्थियों को नये सिरे से Admit Card भी भेजा जाना है। PNP की ओर से जो Date तय की गई, उस पर Government की मुहर लगनी तय मानी जा रही है क्योंकि Exam जल्द से जल्द कराने पर जोर है।
15 प्रतिशत तक कम हो जाएंगे UPTET के Center
Tet Centers के परीक्षण और पुनर्निर्धारण के बाद Centers की संख्या में 15 प्रतिशत तक कमी होने की उम्मीद जताई जा रही है। Government ने DM को निर्देशित किया है कि वह अपने स्तर से Centers का परीक्षण करा लें। अच्छी ख्याति के स्कूलों को ही Centers बनाया जाए। 28 नवंबर की Exam के लिए जो Centers बनाए गए थे, उनमें काफी संख्या में वित्तविहीन School को जिम्मेदारी दे दी गई थी। प्रयागराज समेत तकरीबन एक दर्जन ऐसे जिले हैं जहां अनावश्यक Centers बनाए गए थे। ऐसे स्कूलों को Center बना दिया गया था जहां 500 परीक्षार्थियों को भी बैठाने का इंतजाम नहीं, इसके कारण भी Centers की संख्या बढ़ गई थी। वहीं कुछ बड़े Schools में कम परीक्षार्थी आवंटित किए गए थे। यही कारण था कि प्राथमिक स्तर की Exam के लिए 2554 Centers बनाए गए थे। अब नये सिरे से Centers के निर्धारण में Degree College, University और दूसरे बोर्ड के अच्छे स्कूलों को भी शामिल करने पर Centers की संख्या 15 प्रतिशत तक कम होने की उम्मीद है।