PRIMARY KA MASTER
Rojgar ResultSarkari Result Bharat Result
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023यूपी में मानसून कब आएगा
सुपर टेट का पाठ्यक्रम हिंदी मेंUPSSSC PET Syllabus in Hindi
बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका 2023उप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर 2023
UPTET 2023 नवीनतम अपडेटCRPF 1.30 लाख भर्ती अपडेट 2023
शिक्षक सूचनाओं को सीधे पाने लिए ज्वाइन करें शिक्षक समूह
BEO Vacancy 2023 in Hindi | खण्ड शिक्षा अधिकारी भर्ती 2023
Page Updated on 12 January 2023
बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षाधिकारियों के 60 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से रिक्तियों का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा जा चुका है। दिसंबर तक खाली हुए पदों को समायोजित करते हुए जल्द संशोधित अधियाचन भी भेजने की तैयारी है। जिसके बाद आयोग विज्ञापन जारी करते हुए आवेदन शुरू करेगा।इससे पहले 2019 में 304 पदों के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसमें पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अंतिम परिणाम 30 जनवरी 2021 को जारी हुआ था।
यूपीपीएससी खंड शिक्षा अधिकारी ( Block Education Officer ) के पद के लिए इंटरव्यू नहीं होगा।
प्रारंभिक परीक्षा (प्री) में सफल होने वाले मुख्य परीक्षा (मेंस) में शामिल होंगे। चयन मुख्य परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा।
पीसीएस की तरह इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में भी मुख्य परीक्षा के लिए एक पद के सापेक्ष 13 गुना अभ्यर्थियों को ही सफल घोषित किया जाएगा।
माइनस मार्किंग की व्यवस्था भी लागू रहेगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की कटौती की जाएगी।
पद का स्वरूप
समूह ग
राजपत्रित अधिकारी ( gazetted officer )
वेतनमान
खंड शिक्षा अधिकारी सैलरी
₹9,300/- 34,800/-, ग्रेड पे ₹4,800/
शैक्षणिक योग्यता
खंड शिक्षा अधिकारी योग्यता

◆ भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से शिक्षा शास्त्र (बीएड) में स्नातक उपाधि

या

सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता और यदि स्नातक उपाधि शिक्षा शास्त्र में न हो तो राजकीय प्रशिक्षण विद्यालय या अराजकीय बेसिक प्रशिक्षण विद्यालय से रजिस्ट्रार, विभागीय परीक्षाएं, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त एल.टी. डिप्लोमा

● देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का कार्यकारी ज्ञान परन्तु अन्य बातों के समान होते हुए भी उन अभ्यर्थियों को अधिमान दिया जायेगा जिनके पास राजकीय बेसिक प्रशिक्षण विद्यालय से बेसिक शिक्षा में एल.टी. डिप्लोमा हो या जिनके पास भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या बोर्ड या किसी अन्य राज्य सरकार के शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षा में प्रशिक्षण के किसी विशेष पाठ्यक्रम का प्रमाण-पत्र या उपाधि या डिप्लोमा हो ।

आयु सीमा
21 वर्ष से 40 वर्ष
दिव्यांगजन हेतु अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है
भूतपूर्व सैनिकों के लिए समूह ग के पदों हेतु नियमानुसार आयु सीमा में छूट एवं आरक्षण देय होगा ।
अधिकतम आयु सीमा में छूट
उ0प्र0 के अनुसूचित जाति, उ0प्र0 के अनुसूचित जनजाति, उ0प्र0 के अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों, उ०प्र० के वर्गीकृत खेलों के कुशल खिलाड़ियों तथा उ०प्र० राज्य सरकार के कर्मचारियों, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा उ०प्र० के अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी
Syllabus ( पाठ्यक्रम )
खंड शिक्षा अधिकारी सिलेबस | BEO Khand Shiksha Adhikari Syllabus 2023 in Hindi
Previous Years Paper - पिछले वर्ष का प्रश्नपत्र
पिछले वर्ष का प्रश्नपत्र इसी पेज पर जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा