PRIMARY KA MASTER
Rojgar ResultSarkari Result Bharat Result
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023यूपी में मानसून कब आएगा
सुपर टेट का पाठ्यक्रम हिंदी मेंUPSSSC PET Syllabus in Hindi
बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका 2023उप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर 2023
UPTET 2023 नवीनतम अपडेटCRPF 1.30 लाख भर्ती अपडेट 2023
शिक्षक सूचनाओं को सीधे पाने लिए ज्वाइन करें शिक्षक समूह
80 हजार बच्चों को नहीं मिले Sweater और Uniform
मुरादाबाद। State Government की ओर से Primary School के विद्यार्थियों को धनराशि नहीं मिलने से विषम स्थितियां पैदा हो गई हैं। जनपद में Primary School के करीब 80 हजार विद्यार्थियों का Uniform नहीं बन सकी है। स्थिति यह है कि Sweate, जूते-मोजे के अभाव में बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए School पहुंच रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों की State Government से गुहार है कि कम से कम बच्चों पर Government को रहम करना चाहिए। इस संबंध में Basic Shiksha Adhikari का कहना है कि अगले Week तक दूसरे चरण की धनराशि आने की संभावना है। मुरादाबाद जनपद में Basic Shiksha Vibhag में Dbt के लिए 19,7658 विद्यार्थियों का Registraion हुआ है। State Government ने विद्यार्थियों को Uniform, Bag, Sweater, जूता-मोजा लेने के लिए 1100 रुपये उनके Account में भेजने का फैसला लिया था। शैक्षिक सत्र बीतने में करीब तीन माह का समय बचा है। दिसंबर Month में भी आठ दिन बीत चुके हैं। सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। परिषदीय School के बच्चों के Parants धनराशि नहीं मिलने के कारण Sweater नहीं खरीद सके हैं। नतीजतन बच्चों को ठिठुरते हुए ही School जाना पड़ रहा है।
17 हजार की लौट गई धनराशि
मुरादाबाद District के एक लाख 97 हजार Students में से पहले चरण में छह नवंबर को एक लाख 34 हजार Students के खाते में 1100 रुपये आए थे। इस तरह दूसरे चरण के लिए करीब 63 हजार Students शेष बचे थे, लेकिन पहले चरण में 17 हजार ऐसे Parants थे, जिनके बैंक खाते Aadar से Link नहीं होने की वजह से सरकार से आई धनराशि लौट गई। ऐसे में दूसरे चरण के 63 और पहले चरण के 17 हजार बच्चों को मिलाकर अब 80 हजार Students को धनराशि का इंतजार कर रहे हैं।
44 हजार बच्चों का शेष है Verification
DBT के लिए Teachers द्वारा विद्यार्थियों का Data Upload किया जा रहा है। उसका Varification BEO और बाद में जिला BSA द्वारा किया जा रहा है। 19,7658 Students में से मुरादाबाद में 44412 बच्चों का Verification अभी शेष है।
30000 में से 27000 को भेजी धनराशि
कुंदरकी। ग्राम तेवर पट्टी उर्फ काजीपुरा के Primary School में 403 बच्चे हैं। छात्र सनी, रहबर अली, छात्रा आंचल ने धनराशि नहीं आने की जानकारी दी। फरीदपुर सिंहाड़ा के Composit School में Student याकूब ने बताया कि उनके पिता मजदूर हैं। अभी तक Uniform नहीं खरीद सके हैं। कुलबाड़ा गांव के Primary School में छात्रा इंशा, आहिल आदि बच्चों ने बताया कि Uniform खरीद के लिए पैसा नहीं मिल सका है। भीकनुपर गांव के Primary School में Head master ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि Registered 188 बच्चों में से अभी 148 बच्चों के Parants के Bank Accounts में Uniform खरीद के लिए धनराशि भेजी जा चुकी है। कुंदरकी नगर के Composit School के Teacher विकास राजपूत ने बताया कि School में Registered 695 बच्चों में से मात्र 94 बच्चों के Parants के Bank Accounts में धनराशि पहुंच सकी है। BEO अरुण कुमार ने बताया कि Block में Registered तीस हजार बच्चों में से 27 हजार बच्चों का Date Online Feeding कराकर Uniform का पैसा भेज दिया गया है। अब सिर्फ तीन हजार बच्चे ही शेष रह गए हैं।
अधिकारियों के दावे को Students ने झुठलाया
बिलारी। सहसपुर निवासी कन्या Primary School की छात्रा साफिया, सपना, तनिष्क, अब्दुल्ला Primary Ka Master की छात्रा नाजरा बी, छात्र अरशद, पैंठ बाजार Junior High School के छात्र अहमद के Bank Accounts में भी धनराशि नहीं पहुंची है। बिलारी के BEO मोहित कुमार ने दावा किया कि सभी Parants के Bank Accounts में निर्धारित धनराशि पहुंच चुकी है।
छजलैट Block के 7810 बच्चों को नहीं मिली धनराशि
कांठ। Block छजलैट में सभी Students में 20076 बच्चे Registered हैं। इनमें से 7810 बच्चे ऐसे हैं, जिनके Parants के खातों में भेजी की धनराशि अभी तक नहीं आई है। Composit School कांठ की प्रियांशी, फैजान, मोहम्मद विलाल, इंशा, सैजन, इलमा, कशिश, अलफिसा, Primary School माननगर के विवेक कुमार, राधिका, वंशिका, अल्फेज आदि का कहना है कि उनके पिता मेहनत मजदूरी करते हैं। Government से मिलने वाली धनराशि अभी तक नहीं मिली है। Composite School कांठ के Head Master उदयवीर सिंह का कहना है कि Registered 262 में से 156 बच्चों के Parants के Accounts में धनराशि भेजी जा चुकी है। 41 बच्चे हैं, जिनके Parants के Bank Accounts में या तो कोई त्रुटि है या फिर Aadhar Card से लिंक नहीं है। 65 बच्चों के आवेदन खंड शिक्षाधिकारी Office में लंबित है। BEO भुवन प्रकाश का कहना है कि पहले चरण में छजलैट Block के 12266 बच्चों को धनराशि मिल चुकी है। जल्द ही दूसरे चरण में शेष रह गए 7810 बच्चों को इसका Benifit मिल जाएगा।
Students का Data Upload करने में पूरे प्रदेश में मुरादाबाद का सातवां स्थान है। एक-दो दिन में सभी विद्यार्थियों का Data DBT Portal पर Upload कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि Next Week तक सभी Students के Account में धनराशि पहुंच जाएगी। - बुद्धप्रिय सिंह, जिला Basic Shiksha Adhikari