PRIMARY KA MASTER
Rojgar ResultSarkari Result Bharat Result
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023यूपी में मानसून कब आएगा
सुपर टेट का पाठ्यक्रम हिंदी मेंUPSSSC PET Syllabus in Hindi
बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका 2023उप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर 2023
UPTET 2023 नवीनतम अपडेटCRPF 1.30 लाख भर्ती अपडेट 2023
शिक्षक सूचनाओं को सीधे पाने लिए ज्वाइन करें शिक्षक समूह
Head master की जगह पढ़ाता मिला उनका भाई, DM ने फटकार लगाई
नौगढ़। विकासखंड के पूर्व माध्यमिक School परिसिया में Headmaster की जगह उनका भाई पढ़ाते हुए मिला। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पूछा तो उसने खुद को Headmaster बताया। जब प्रधान ने अधिकारियों को Phone करना शुरू किया तो यह देखकर वह मौके से भाग गया। सूचना के बाद BEO Avadhesh Narayan पहुंचे, उन्हें मौके पर School का कोई भी कर्मचारी नहीं मिला। वहीं DM संजीव सिंह ने शिकायत के बाद Basic Shiksha Vibhag के अधिकारियों को फटकार लगाई और मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। Block के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसिया में काफी दिनों से Headmaster की जगह उनके भाई के पढ़ाने की शिकायत मिल रही थी। Thursday को ग्रामीण और ग्राम प्रधान लाल बिहारी को लेकर School पहुंचे। वहां Headmaster के स्थान पर School में बैठा उसका भाई पढ़ाता मिला। पूछने पर उसने बताया कि मैं इस School का Headmaster हूं। ग्राम प्रधान जब अपने Mobile से अधिकारियों को सूचित करने लगे तो वह School से भाग गया। शिकायत के एक घंटे बाद School पहुंचे BEO Avadhesh Narayan Singh को School में कोई Staff नहीं मिला। जबकि यहां Head master के अलावा एक सहायक Teacher Subhash Shekhar भी तैनात हैं। ग्राम प्रधान लाल बिहारी कोल तथा गांव के लोगों का कहना है कि Head master के स्थान पर उसका भाई School में बच्चों को पढ़ाता है और अपने को Head master बताता है। जबकि प्राथमिक विद्यालय में तैनात Head master चकिया में रहते हैं और यहां School में उनका भाई Fake Signature बनाता है। वही जब Primary School परसिया के Head master Akhilesh Kumar से जब हकीकत पूछी गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। BEO Avadhesh Narayan Singh ने बताया कि स्कूल से गायब रहने वाले Head master को कारण बताओ Notice जारी किया जाएगा और उनसे जवाब मांगा जाएगा, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। Naughad। ग्रामीणों ने School के अध्यापकों से Shiksha Vibhag के अधिकारियों की सांठगांठ का आरोप लगाया। कहा कि पूर्व माध्यमिक School परसिया में छात्र 44 और छात्राओं की संख्या 43 है। वहीं नर्वदापुर में नामांकित छात्र 65 और Students की संख्या 69 है। प्राथमिक विद्यालय धौठवां में छात्राओं की संख्या 28 है। इन विद्यालयों में नामांकन के मुकाबले बच्चे School नहीं आ रहे हैं। नर्वदापुर प्राथमिक विद्यालय के Head master और सहायक अध्यापक महीने में केवल दो दिन आते हैं। जबकि धौठवा का भी यही हाल है। यहां नियुक्त Head master ओम Narayan Yadav अक्सर गायब रहते हैं।
किसी भी हाल में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर हाल में शिक्षकों को School में Duty देनी हीं होगी। ऐसा नहीं करेंगे तो उन पर उचित कार्रवाई होगी। -सत्येंद्र कुमार सिंह, Bsa