PRIMARY KA MASTER
Rojgar ResultSarkari Result Bharat Result
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023यूपी में मानसून कब आएगा
सुपर टेट का पाठ्यक्रम हिंदी मेंUPSSSC PET Syllabus in Hindi
बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका 2023उप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर 2023
UPTET 2023 नवीनतम अपडेटCRPF 1.30 लाख भर्ती अपडेट 2023
शिक्षक सूचनाओं को सीधे पाने लिए ज्वाइन करें शिक्षक समूह
जारी हुई RRB Group D भर्ती Exam dates, देखें schedule
रेलवे Group D भर्ती परीक्षा 23 February 2022 से विभिन्न चरणों में शुरू होंगी। परीक्षा की अभ्यर्थीवार City व Date की डिटेल Exam Date से 10-10 दिन पहले जारी की जाएगी। जबकि Admit Card परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। SC और ST वर्ग के उम्मीदवार अपनी ट्रैवल अथॉरिटी भी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले ही डाउनलोड कर सकेंगे। रेलवे की इस भर्ती में Group D की 1.03 लाख वैकेंसी भरी जाएंगी। Group D पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने Apply किया था रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एप्लीकेशन फॉर्म में Modification Link 15 दिसंबर से खुलेगा। इस सुविधा के जरिए रेलवे ने उन अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का फैसला किया है जिनके आवेदन अमान्य Photo व Signature अपलोड करने संबंधी गलती के चलते खारिज कर दिए गए थे। गलत Photo और Signature की वजह से 485607 आवेदन पत्र Reject किए गए थे। रेलवे ग्रुप डी भर्ती ( सीईएन आरआरसी 01/2019 लेवल-1 पद) के वह अभ्यर्थी 15 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच अपने आवेदन में Photo Signature संबंधी गलती को सुधार सकेंगे जिनके आवेदन इस वजह से खारिज कर दिए गए थे। अभ्यर्थी इस Link के जरिए रेलवे ग्रुप डी भर्ती Notification में दी गई हिदायतों को ध्यान में रखकर फोटो/सिग्नेचर Upload कर सकेंगे। नोटिस में कहा गया है, अभ्यर्थी Notification में दिए गए नियमों के मुताबिक अपनी स्कैन Photo और Signature तैयार रखें। जल्द ही आरआरबी की Website पर Link Active होगा। Photo/ Signature की वैधता पर आरआरबी की निर्णय अंतिम होगा। इसके बाद कोई सुनवाई नहीं होगी। ध्यान रहे कि यह सुविधा केवल उन अभ्यर्थियों को दी जा रही है जिनके आवेदन खारिज हो गए थे। जिनके आवेदन पहले ही स्वीकार किए जा चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। Notice में सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी गई है कि वह आगे की अपडेट्स के लिए आरआरबी की Website चेक करते रहें।
Social Media पर चल रहा था जबरदस्त आंदोलन
रेलवे Group D भर्ती परीक्षा की Date घोषित करने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से अभ्यर्थियों का Social Media पर आंदोलन तेज हो गया था। पिछले करीब तीन साल से Group D भर्ती परीक्षा शेड्यूल का इंतजार कर रहे युवा पीएम मोदी, रेल मंत्री, रेल मंत्रालय को टैग करते हुए Tweet कर रहे थे। अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्हें रेलवे Group D भर्ती का फॉर्म भरे करीब तीन साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उनके सीबीटी शुरू नहीं हो सके हैं। यहां तक कि शेड्यूल भी घोषित नहीं हुआ।
RRC RRB Railway Group D Exam pattern
पेपर 100 Number का होगा। प्रश्न भी 100 होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1-1 Number का होगा। कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें General Science से 25, Maths से 25, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30, जनरल अवेयरनेस एंड Current Affairs से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। लिखित परीक्षा (सीबीटी) में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस को 40 प्रतिशत, OBC (नॉन क्रीमी लेयर) को 30 प्रतिशत, SC व ST वर्ग के उम्मीदवारों को 30-30 प्रतिशत न्यूनतम अंक लाने होंगे।