PRIMARY KA MASTER
Rojgar ResultSarkari Result Bharat Result
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023यूपी में मानसून कब आएगा
सुपर टेट का पाठ्यक्रम हिंदी मेंUPSSSC PET Syllabus in Hindi
बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका 2023उप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर 2023
UPTET 2023 नवीनतम अपडेटCRPF 1.30 लाख भर्ती अपडेट 2023
शिक्षक सूचनाओं को सीधे पाने लिए ज्वाइन करें शिक्षक समूह
UP Primary Teacher Vacancy 2022 (17000 शिक्षक भर्ती) नवीनतम अपडेट
यह पेज समय समय पर अपडेट किया जायेगा
नई सरकार के गठन के बाद जल्द ही प्राइमरी शिक्षक भर्ती सरकार निकलेगी
शैक्षिक योग्यता
लिखित परीक्षा के लिए दो वर्षीय डी.एलएड., बीटीसी, दूरस्थ विधि से दो वर्षीय बीटीसी, डीएड विशेष शिक्षा, विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी उर्दू, चार वर्षीय बीएलएड में से एक उपाधि
बीएड डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
🔥 प्राथमिक टीईटी (कक्षा 1 से 5) उत्तीर्ण होना आवश्यक है
आयु सीमा

 प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर सीधी भर्ती के लिए परीक्षा हेतु अभ्यर्थी का आयु 01 जुलाई, 2018 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

(1) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के मामलों में उच्चतर आयु सीमा 05 वर्ष अधिक होगी।

(2) ऐसे अभ्यर्थी जो भूतपूर्व सैनिक है उनके लिए आयु की उच्चतर सीमा में छूट यदि सेना के किसी भूतपूर्व सैनिक द्वारा सेना में की गयी सेवा की सम्पूर्ण अवधि उसकी वास्तविक आयु में से घटा दी जाती है, और यदि इस प्रकार घटायी गयी आयु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से 03 वर्ष से अधिक न हो तो यह समझा जायेगा कि वह ऐसी सेवाओं तथा पदों पर भर्ती की आयु से सम्बन्धित शर्तों को पूरा करता है। लेकिन अभ्यर्थी की वास्तविक आयु अधिवर्षता आयु (62 वर्ष) से अधिक नही होनी चाहिए।

(3) विकलांग अभ्यर्थियों के मामले में उच्चतर आयु सीमा 15 वर्ष अधिक होगी किन्तु किसी भी दशा में नियुक्ति की तिथि को अभ्यर्थी की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

(4) शिक्षामित्र के मामले में अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष तक होगी।

ऐसे बनेगी मेरिट
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का 60 फीसदी अंक और अधिकतम 40 अंक के शैक्षिक गुणांक से मेरिट बनेगी शैक्षिक गुणांक तय करने के लिए 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और बीटीसी के 10 फीसदी अंक जुड़ेंगे। इसमें सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का अंक जोड़कर मेरिट तैयार की जाएगी।

उदाहरण के तौर पर

• यदि किसी अभ्यर्थी को 10वीं में 70%, 12वीं 70%, स्नातक में 70% अंक मिले हैं और बीएड या बीटीसी में 80% अंक मिले तो इनके 10 - 10 फीसदी होंगे 7+7+7+8=29

• वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा में यदि 90 अंक आते हैं तो ये हुआ 60 फीसदी X 60 / 100 = 36 अंक
 29+36=65

• इस प्रकार कुल गुणांक = 65 
यदि शिक्षामित्र का 25 नंबर का भारांक भी इसमें जुड़ जाएगा तो 65+25= 90 शैक्षिक गुणांक होगा।